सिविक सेंटर में उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत डॉक्टर नर्स इंजीनियर टीचर डीवीसी कर्मचारी सफाई कर्मचारी और रिटायर कर्मचारियों पिछले तीन-चार महीनों से सैलरी और पेंशन रोके जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने धरना प्रदर्शन दिया जिसमे बड़े पैमाने पार्षदों ने हिस्सा लिया आम आदमी पार्टी के पार्षदों साफ कहा के क्रोना के दौरान अपनी जान दाव पर लगा कर ये क्रोना योद्धा देश की सेवा में लगे हुए लेकिन सरकार का ये दोहरा रव्वैया साफ़ करता है की देश में किस तरह की ओछी राजनीती हो रहे है,पार्षदों ने चेतावनी दी है की अगर जल्द इस और ध्यान नहीं दिया गया तो धरना बड़े पैमाने पर होगा |
in Delhi
Comments
0 comments