मालूम पड़ा खाना 1600 रुपये का था और उस की सैलरी 7000 थी। खैर यह सब यहाँ पोस्ट करने का मकसद यह था कि अगर हम बारिश के ऐसे मौसम में कुछ ऑर्डर करते है तो हमें उन लोगों का एहसास करना चाहिए यह लोग भी इंसान होते है यह लोग मेहनत करते है हमें उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए अगर कोई ऐसे मौसम में इतनी दूर से खाना देने आ जाता है तो उस को TIP के तौर पर कुछ पैसे देने में कोई हर्ज नही क्योंकि मैंने यह चीजें बहुत करीब से देखी है… उनकी तनख्वाह बस यही कोई 6 हजार के करीब होती है मैनेजर उनको यही बताता है कि 5 हजार या 6 हजार तनख्वाह बाकी आप को TIP मिला करेगी।वैसे मैं इस बारिश में खाने लेने जा रहा था तो मैंने उस लड़के से खाना ले लिया था और पैसे उस को अदा कर दिए थे और उस लड़के के लिए आसानी पैदा कर दी गयी है, लेकिन भाई जैसे कई लोग मजबूर है हमें एहसास करना चाहिए।मोहब्बतें और आसानियां बांटे हमारे पास वक्त बहुत कम है। Alhamd Husain
क्या आप के घर आया था ये फ़ूड डिलीवरी बॉय ? अब ऐसा मत करना किसी के साथ
एक शख्स कोने में खड़ा रो रहा है सिसकियां ले रहा है पूछने पर मालूम हुआ एक राइडर है और एक फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी के लिए काम करता है।खाना पहुंचाने गया था वापसी बारिश की वजह से लड़का शदीद काँपे जा रहा था मेरे पूछने पर उस ने बस इतना कहा कुछ नही हुआ है सर मैंने उस से रिक्वेस्ट की कि भाई जब तक बारिश नही रुकती आप थोड़ी देर मेरे साथ गाड़ी में बैठ जाओ और बाद में आराम से पूछा कि भाई हुआ क्या है कुछ तो बताओ…मेरे इसरार करने पर उस ने बताया कि बारिश की वजह से लेट पहुँचा हूँ और अब कस्टमर ने खाना लेने से इनकार कर दिया है।मैंने कहा तो इस में तो परेशानी वाली कोई बात नही है उसने कहा सर इस खाने के पैसे अभी मेरे सैलेरी में से कटने है।
Comments
0 comments