उत्तर प्रदेश:अब डरने का वक्त आ गया है,पको लग रहा होगा कि ये लंबी लाइन कोविड की जांच के लिए लगी है,नहीं इस लाइन में लगे सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और लखनऊ में सरकारी अस्पताल के बाहर बेड के लिए लाइन में लगे है,और अस्पताल फुल हैं,अब आप डरिए, बीमारी से नहीं बल्कि सरकारी अव्यवस्था से. इसलिए भी डरिए क्योंकि सरकार निडर है और वो अपनी निडरता 5 अगस्त को अयोध्या में दिखाएगी क्योंकि उसके लिए मंदिर ज्यादा जरूरी है वैसे वो भी आपके लिए ही तो ये सब कर रही है आपके लिए नहीं आपके वोट के लिए, क्योंकि उसे पता है कि आपकी आदत पड़ चुकी है मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट देने की अस्पताल के नाम पर वोट देते तो अस्पताल बनवा रही होती।
जय हिन्द जय भारत
Comments
0 comments