यह असम की तस्वीर है। बाढ़ की स्थिति के बाद एक परिवार कुछ इस तरह दिन बीता रहा है। इस परिवार की जाति,धर्म मायने नहीं रखता लेकिन इस परिवार की लाचारी और दुर्दशा किसी महामारी से कम नहीं, लेकिन टीवी पर विकास विकास दिख रहा है जबकि वास्तविकता बिल्कुल अलग है।साभार – Shashank Gupta
Comments
0 comments