आवाज़ उठाना पड़ेगा जिस तरीक़े से सफूरा के लिए आवाज़ उठाई गयी
आवाज़ उठाना पड़ेगा जिस तरीक़े से सफूरा के लिए आवाज़ उठाई गयी उसी तरीक़े से #डॉक्टर_कफ़ील के लिए भी आवाज़ उठाया जाए ,डॉ कफ़ील अपने बयानों में कहते हैं मुझे मौत से डर नहीं लगता मैं इतना बुजदिल भी नहीं हूं कि जो मैं खुदकुशी कर लूंगा डर इस बात का है कहीं यह लोग मुझे मार ना दें. मार भी देंगे फ़िर भी चलेगा. लेकिन इस दुनिया को बताएंगे कि मैं खुदकुशी कर लिया हूं लेकिन मैं इतना बुजदिल इंसान नहीं हूं कि मैं खुदकुशी कर लूंगा।अगर मैं मर गया तो समझ लेना इन लोगों ने मार डाला है मैं खुदकुशी नहीं कर सकता…यह मेरा इस्लाम इज़ाजत नहीं देता…!!#डॉ_कफ़ील
Comments
0 comments