in

इनकी अँधेरी ज़िंदगी में रौशनी लाने की कोशिश:हमारी आवाज फाउंडेशन

एक अंधेरी सी झुग्गी जिसमें सिर्फ एक बल्ब जल रहा है पूरी तरह से रोशनी नहीं है एक तरफ खाने का 2-4 बर्तन है जो ज्यादातर खाली हैं दूसरी तरफ एक तखत है जिस पर किसी तरह 5 लोग सोते हैं चार छोटे बच्चे और एक माँ, टूटी भी छत पर एक पंखा लगा है जो रिपेयर मांग रहा है 1 मिनट के लिए भी झुग्गी में बैठने पर इंसान पसीने से भीग जाता है
जी हां दोस्तों मैंने आपको बताया था कि एक बेवा महिला हैं जिनके 4 बच्चे हैं अकेले रहते हैं कूड़ा उठाने का काम करती हैं मैं उनके घर आयी थी, उनकी हालत देखकर मुझे रोना आ गया क्योंकि उस औरत के शरीर पर जो कपड़े थे वह भी फटे हुए थे बच्चों के चेहरे की मासूमियत देखना उस औरत की परेशानियां उसके चेहरे से झलक रही थी हमसे एक उम्मीद थी की हम आए हैं तो जरूर उनका कुछ करेंगे खैर करने वाला तो अल्लाह है आपको बता देना चाहते हैं कि


हमारी आवाज फाउंडेशन ने उन चारों बच्चों को अडॉप्ट किया है गोद लिया है उनका स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा हर महीने उनको वक्त पर राशन पहुंचाया जाएगा ताकि उनको खाने की कमी ना रहे कोई भूखा ना रहे उनको लगातार कपड़े दिए जाएंगे ताकि कोई भूखा नंगा ना रहे, उनकी झुग्गियों में जो भी जरूरत होगी वह रिपेयर कराया जाएगा काम करवाया जाएगा और हम इंशाल्लाह पूरी मदद करेंगे आप लोगों का सपोर्ट चाहिए आप लोगों का साथ चाहिए आप लोगों के साथ के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते वीडियो पूरा देखें दोस्तों आपको उनकी मजबूरी का एहसास हो जाएगा जब से मैं आई हूं बहुत सदमे में हूं और इंशाल्लाह जल्दी ही उनको इस परेशानियों से निकाल लूंगी , इंशाअल्लाह
शबीना खान
प्रेसिडेंट
हमारी आवाज फाउंडेशन
अगर कोई दोस्त मदद करना चाहे तो हमें मैसेज कर सकते हैं बहुत-बहुत शुक्रिया
जो भी मदद करना चाहते है कर सकते है
(Google pay/Paytm 9711504736)

Hamari aawaaz
foundation
Account no.
2021201010719
Canara bank ltd
Branch pahar ganj
Ifsc code:- CNRB0002021

What do you think?

Written by admin

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

Comments

0 comments

आज फिर इतिहास दोहराया गया ।