in Hryana
आज फिर इतिहास दोहराया गया ।
“कौन कहता है कि इतिहास दोहराया नहीं जाता। लेकिन आज इसकी अनूठी मिसाल गांव बैरसाल, जिला करनाल(हरियाणा ) में देखने को मिली। यहाँ सिख संगत की उपस्थिति में गांव बैरसाल गुरुद्वारे के बाबा करतार सिंह जी ने अरदास करके मुस्लिम समाज के लिए मस्जिद की नींव रखी। जो इतिहास को पुनः याद करवा गई, क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि इतिहास के मुताबिक सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी ने लाहौर के एक सूफी संत साईं मियां मीर जी से दिसंबर, 1588 में हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे की अमृतसर में नींव रखवाई थी। जो सिख समाज का पवित्र धार्मिक स्थल है। जो आपसी एकता भाईचारे का प्रतीक है, वास्तव में यही असली भारत है। मैं सभी गांव वासी व सिख समाज का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।जय हिंद जय भारत by Adv. Mohd Rafiq Chauhan
Comments
0 comments