in ,

गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, राइफल व पिस्तौल हुए बरामद

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के सहरसा जिले में एसटीएफ ने शुक्रवार को गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान रेगुलर राइफल के साथ पिस्टल, कट्टा और हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले उपकरण बरामद किए गए। हथियारों के अवैध कारोबार के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

एसटीएफ ने सहरसा के सलखुआ थानाक्षेत्र के जमालनगर में शुक्रवार को छापेमारी की गई। यहां अवैध हथियार बनाने का काम हो रहा था। एसटीएफ के मुताबिक हथियार के धंधे में शामिल सोमन कुमार, पिंटू कुमार (दोनों जमालनगर, सहरसा) और नंद किशोर भगत (कासिमपुर, टोलापर) को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान .315 बोर की दो रेगुलर राइफल, एक पिस्टल, दो कट्टा, लेथ और ड्रिल मशीन समेत हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कई अन्य उपकरण बरामद किए गए। बड़ी संख्या में हथियारों के अर्द्धनिर्मित पार्ट्स भी मिले। साथ ही 13 गोलियां, स्कार्पियो गाड़ी और मोबाइल भी जब्त किया गया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों को स्थानीय थाना के सुपूर्द कर दिया है। तहकीकात के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद हैं।

What do you think?

Written by admin

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

Comments

0 comments

सुबह देखा कि एक आदमी अपनी महंगी टैक्सी की डिक्की में सब्जियां रखकर बेच रहा था ।

पूरे देश मे क्राइम रेट में नम्बर वन होने के वावजूद मीडिया के सर्वे में मुख्यमंत्री बहुत लोकप्रिय हैं