in , , ,

डिजिटल मीडिया में बना सकते हैं कीर्तिमान

सूर्यवंशम न्यूज़ के अध्यक्ष C.M KHAN सूर्यवंशी को भी सम्मानित किया गया

लेफ्ट तो राइट: प्रोडकशन 24 इंडिया के संस्थापक आसिफ खान, सूर्यवंशम न्यूज़ के संथापक सी एम खान एवं न्यूज़ 19 के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख संजय मितवा, प्रोडक्शन 24 इंडिया के समारोह के दौरान |

नई दिल्ली : रविवार 24 INDIA के द्वारा चलाये जा रहे वीडियो प्रोडक्शन और मीडिया वर्कशॉप प्रोग्राम में ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को आज उनके सर्टिफिकेट दिए गए एवं सूर्यवंशम न्यूज़ के अध्यक्ष C.M KHAN सूर्यवंशी को भी सम्मानित किया गया, इस मौके पर #production24india के फाउंडर #journalistasifkhan एवं संस्था के अन्य लोग मौजूद रहे संस्था का उद्देश्य देश के लोगों को डिजिटल मीडिया की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है,इस मौके पर न्यूज़ 19 के दिल्ली ब्यूरो चीफ़ संजय मितवा एवं पत्रकार संगठनो मोअज़्ज़िज़ हस्तियां मौजूद रहीं,

लेफ्ट तो राइट: प्रोडकशन 24 इंडिया के संस्थापक आसिफ खान, सूर्यवंशम न्यूज़ के संथापक सी एम खान एवं न्यूज़ 19 के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख संजय मितवा, प्रोडक्शन 24 इंडिया के समारोह के दौरान |

फ़िलहाल डिजिटल मीडिया एक ऎसा माध्यम हे जिस पर आकर हर ख़ास ओ आम अपनी बात जनता और सरकार के सामने रखा रास्ता है, लेकिन काफी समय से डिजिटल मीडिया पर बड़ो पत्रकारों का आना सरकार के लिए टेढ़ी ख़ीर साबित हो रहा है, जिसके चलते सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं की सच्चे पत्रकारों पर नकेल कसी जाए, अब ये आप पर निर्भर करता है की आप डिजिटल मीडिया पर सच्चे पत्रकारों का कितना सपोर्ट और सहयोग करते हैं, जिससे की भविष्य में आपके समाज का चौथा पिलर दूषित होने से बच सके,

सी एम खान सूर्यवंशी को समारोह के दौरान 24 इंडिया के प्रमुख आसिफ खान सम्मान दे रहे हैं

इसी कड़ी में प्रोडक्शन 24 इंडिया इस मुहीम को लेकर चल रहा है, की आम जनता भी सरकार के सामने अपनी बात को बेबाक़ी से रखना सीख सके, इस कड़ी में 24 इंडिया द्वारा एक सप्ताह की डिजिटल मीडिया की बेसिक वर्कशॉप कराई जाती जिसमे भारत के सभी राज्यों से लोग आकर हिस्सा लेते हैं, साथ ही वर्कशॉप ट्रेनिंग करने के बाद लोगों द्वारा भारत में शोशल मीडिया पर कई चैनल भी चलाये जा रहे हैं,

जिनके ज़रिये आम जन से जुडी समस्याओं को उजागर किया जा रहा हे, अगर आप भी हमारे इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप भी हमसे जुड़ कर सच्चाई का साथ दे सकते हैं, और डिजिटल मीडिया प्लेट फॉर्म पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं ज़्यादा जानकारी के लिए दोपहर 2 बजे के बाद इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, 09210757191, 9310757191 delhi india

What do you think?

Written by admin

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

Comments

0 comments

Production 24 india ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को मिला सम्मान

दिल्ली में आज से रात्रि कर्फ्यू, जानें- क्या रहेगा प्रतिबंधित और किसे है छूट