राजस्थान आरोप हे के सीकर में इस बुज़ुर्ग से कहा गया “नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद बोल” इस बुज़ुर्ग ने इंकार किया तो आतंकियों ने इस बुज़ुर्ग ऑटो चालक की लिंचिंग करने की कोशिश की, कल तक दाढ़ी, टोपी, बीफ, जय श्रीराम के नाम पर लिंचिंग हो रही थी अब “नरेंद्र मोदी” के नाम पर लिंचिंग शूरू है।
राजस्थान का सीकर ज़िला. यहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने 52 साल के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर को तब बुरी तरह पीटा, जब कथित तौर पर उसने ”मोदी ज़िंदाबाद” और ”जय श्री राम” के नारे लगाने से इनकार कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों के ख़िलाफ़ गफ्फार अहमद कछवा ने FIR दर्ज करवाई. गफ्फार ने आरोप लगाया कि हाथ की घड़ी और पैसे भी छीन लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में गफ्फार के दांत टूट गए, आंख में सूजन आ गई और गाल पर चोट आईं. गफ्फार सीकर के कल्याण सर्किल से सवारियां लेकर झिगर छोटी गांव गए थे. यहां से वो लौट रहे थे, जब ये घटना घटी.
गफ्फार के भतीजे शाहिद ने बताया उसके चाचा गफ्फार कई चोटों के बाद सीकर के अस्पताल में भर्ती हैं. शाहिद ने कहा,
”शुक्रवार, 7 अगस्त को सुबह करीब 4 बजे मेरे चाचा कुछ सवारियों को पास के गांव में छोड़कर लौट रहे थे, जब बोलेरो कार में बैठे दो लोगों ने उन्हें रोका और तंबाकू मांगी. हालांकि उन लोगों ने चाचा की तरफ से दी गई तंबाकू लेने से मना कर दिया और चाचा से कहा कि मोदी ज़िंदाबाद बोलो.”
‘कार से पीछा किया, नारे लगाने को कहा’
Comments
0 comments