in

सुबह देखा कि एक आदमी अपनी महंगी टैक्सी की डिक्की में सब्जियां रखकर बेच रहा था ।

सुबह देखा कि एक आदमी अपनी महंगी टैक्सी की डिक्की में सब्जियां रखकर बेच रहा था । उससे पूछा कि कितने की है ये गाड़ी ? उसने बताया बारह लाख की ।मैनें पूछा कितने का धंधा हो जाता है इन सब्जियों को बेच कर ?कहा उसने ,बस इसकी किस्त निकल जाती है किसी तरह ।और पहले कितना कमा लेते थे इस टेक्सी से ? लगभग अस्सी हजार महीना।थोड़ा दिमाग पर ज़ोर डाला तो ध्यान आया कि ये अकेला नहीं है..इस प्रकार से अपने रोजगार को बदलने वाला ।पास की लॉन्ड्री वाला भी सब्जियां बेच रहा है और ब्यूटीपार्लर वाली भी।करोडों लोगों की नोकरियाँ जा चुकी हैं ,खबर आई थी कि रेलवे कर्मचारियों की पेंशन देने के पैसे नहीं बचे सरकार के पास ।एयर इंडिया के हज़ारों कमर्चारियों को बिना वेतन पांच साल की छुट्टी पर भेज दिया गया है ।

अध्यापकों की सेलरी नहीं मिल रही । नई नौकरियाँ नहीं हैं ।हज़ारों प्राइवेट कारखाने ,दुकानें ,फैक्ट्रियां बन्द ।छोटे-मोटे काम जैसे चाय-पान-सिगरेट की दुकानें बन्द ।घरों में काम करने वाली बाइयों का आना बंद । अर्थव्यवस्था टूटने की कगार पर।बैंकों से जिन पूंजीपतियों ने पैसा ले लिया वो वापस देने को तैयार नहीं। छोटे – मोटे कॉपरेटिव बैंक बिना किसी प्रकार की पूर्व – सूचना के बन्द।हज़ारों जमाकर्ताओं का पैसा डूब जाता है पर कहीं कोई सुनवाई नहीं।क्या हम धीरे -धीरे मंदी के दौर में जा रहें हैं ? या फिर इन हालातों को सुधारने के लिए सरकारें कुछ प्रयास कर रहीं हैं..? जिनकी जानकारी जनता को नहीं..।पर मीडिया से जो जानकारी मिलती है वो तो सिर्फ पाकितान ,चीन ,राम मंदिर ,धारा 370 ,तीन तलाक ,राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर अभी कुछ समय पहले तक कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या,लॉकडाउन 1-2- 3 ,अनलॉक 1- 2-3 और विश्वगुरु हम ।पर सवाल ये कि क्या हम आने वाले भयावह आर्थिक संकट को देख पा रहें हैं ? या फिर सब मज़ा में छे और सब चंगा ही मान लें lमाफ कीजिये मैं बड़े -बड़े आँकड़ों को नहीं जानता, बस इतना जानता हूँ कि अपने आस -पास का जीवनफिलहाल सही दिशा में जाता नहीं लग रहा l आप को क्या लगता है कि सरकारें ऐसे विकट हालात पर काबू पा लेंगी या यह बर्बादी का दौर यूं ही चलता रहेगा?♦️ ll जगदीश चावला ll साभार- अजय रोहिल्ला

What do you think?

Written by admin

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

Comments

0 comments

वक़्त की हर शय ग़ुलाम,मुगल सल्तनत

गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, राइफल व पिस्तौल हुए बरामद